🌅 छठ महापर्व पर हाटा बाजार में आस्था का सागर उमड़ा, ब्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य 🌅
रिपोर्ट – सुरेश राजभर, न्यूज, गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के ग्राम सभा हाटा बाजार में आज छठ महापर्व के शुभ अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला। क्षेत्र की तमाम ब्रती महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संध्या समय डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान घाटों पर महिलाओं और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं।
छठ महापर्व का यह दूसरा दिन भक्तिभाव और अनुशासन का प्रतीक रहा। महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखते हुए परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु की कामना की। संध्या होते ही जब सूर्य देव अस्ताचल की ओर बढ़े, तब गीत, भजन और मंत्रोच्चार के साथ “छठ माता की जय” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
हाटा बाजार के स्थानीय पोखरे और नदी किनारे सजाए गए घाटों पर आकर्षक सजावट की गई थी। जगह-जगह साफ-सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई। स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों ने सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय सहयोग किया।
ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि छठ माता की पूजा से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। बच्चे और बुजुर्ग भी पूजा स्थल पर उपस्थित होकर इस आस्था के पर्व का आनंद लेते दिखे।
कल प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा। इस दौरान पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहेगा और श्रद्धालु एक बार फिर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर माता छठ से अपने परिवार की मंगलकामना करेंगे।
🪔 – आस्था, परंपरा और समाज की आवाज़।
सुरेश राजभर वरिष्ठ संवादडाटा है जो पीछले 5 सालों से इलेक्टरॉनिक एवीएन प्रिंट मीडिया में कार्यरत है
