बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक सम्पन्न — संगठन को मजबूत बनाने पर जोर
बांसगांव (गोरखपुर)।
विधान सभा क्षेत्र 327 बासगाँव में बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में मा. अमीत चन्द गौतम (जिला प्रभारी, गोरखपुर) उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेन्द्र बौद्ध (विधान सभा प्रभारी बासगाँव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य), हरिनरायन जी (पूर्व प्रधान, विधान सभा प्रभारी बासगाँव) तथा मा. रमेश चन्द्र त्रिपाठी (पूर्व प्रधान एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष, बसपा जिला गोरखपुर) मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से —
विरेन्द्र चौरसिया (पूर्व विधान सभा प्रभारी बासगाँव), डॉ. मुमताज जी, रामरूप भारती, गुड्डू शाही ऊर्फ जेलर शाही, सुनील कुमार नगवा, द्विविजय जी (महासचिव बासगाँव), धवन कुमार (पूर्व महासचिव), संतोष जी मलाँव, कमलेश जी, प्रहलाद जी, प्रभुनाथ प्रधान, सुनील प्रधान (अस्थौला), जीतबधन जी (गगहां), छोटेलाल जी (बधराई), सिराजुद्दीन (बांसगांव), रामअशीष जी (फूलहर) एवं रूपचन्द जी सम्मिलित रहे।
बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन विधान सभा अध्यक्ष जयकार प्रसाद ने किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, बूथ स्तरीय संरचना के सुदृढ़ीकरण और बहुजन विचारधारा के प्रसार पर बल दिया।
मुख्य अतिथि मा. अमीत चन्द गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी समाज के सभी वर्गों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है तथा कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अंत में लेखक एवं संवाददाता सुरेश राजभर (एसटीडी) को भी पिछले पांच वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता कार्य के लिए विशेष रूप से सराहा गया।
लेखक सुरेश राजभर हैं जो एसटीबी के वर्ष संवाददाता हैं और 5 वर्षों का पत्रकारिता के कक्षा अनुभव रखते हैं
