गगहा ब्लॉक के मझगाँवा बाजार में टूटी सड़क बनी परेशानी का सबब, दुकानदारों का सब्र टूटा — बच्चों की सुरक्षा पर संकट


रिपोर्ट : सुरेश राजभर
गोरखपुर। गगहा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा मझगाँवा बाजार अतायर मार्ग पर स्थित राधिका स्कूल के गेट के सामने टूटी सड़क अब स्थानीय निवासियों, दुकानदारों और विद्यालय के बच्चों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। वर्षों से इस मार्ग पर जमा गंदे व बदबूदार नाले के पानी के कारण सड़क जर्जर हो चुकी है। लगातार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही न होने से दुकानदारों का सब्र आखिरकार टूट गया। आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क पर ईंट गिराकर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे घंटों तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।
दुकानदारों का कहना है कि इस सड़क पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे गुजरते हैं। बरसात के मौसम में सड़क पूरी तरह जलमग्न हो जाती है और नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। बदबू के कारण आस-पास की दुकानों पर बैठना मुश्किल हो जाता है। सड़क की खस्ता हालत के चलते कई बार बच्चों के गिरने और वाहन फिसलने की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
आज सुबह जब स्कूली बसें इस मार्ग से गुज़र रही थीं, तभी एक बस फंस गई, जिससे बच्चों और परिजनों में अफरातफरी मच गई। अभिभावकों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह सड़क विद्यालय, बाजार और कई मोहल्लों को जोड़ती है, इसलिए इसका मरम्मत कार्य जनहित और बच्चों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद ग्राम पंचायत और संबंधित विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़क की मरम्मत और नाली की सफाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
यह मामला न केवल स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बुनियादी सुविधाओं की उपेक्षा का खामियाजा आम जनता और स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और नाली की सफाई कराकर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
