“साइकिल सवार की फिसलन बनी जानलेवा – डेमुसा में हादसा”)? 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


नाले में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

गगहा, मेहंदिया (गोरखपुर)

“साइकिल सवार की फिसलन बनी जानलेवा – डेमुसा में हादसा”)? 

Oplus_16908288

गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डेमुसा के कोटिया बाबू निवासी शैलेश (पुत्र राम किशुन) की शुक्रवार सुबह एक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शैलेश सुबह करीब छह बजे किसी कार्य से साइकिल से डेमुसा चौराहे की ओर जा रहे थे। रास्ते में डेमुसा गुप्ता टोला के पास उनका पैर फिसल गया, जिससे वे नाले में गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतक शैलेश के परिवार में पत्नी ऊषा देवी और तीन पुत्रियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए शैलेश ट्रैक्टर चलाने का कार्य करते थे, जबकि उनकी पत्नी ऊषा देवी कोटिया बाबू जूनियर हाईस्कूल में दाई के पद पर कार्यरत हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुखबिंद यादव (उर्फ बबलू) मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर गगहा थाना पुलिस टीम — उप निरीक्षक आनंद कुमार, कांस्टेबल अनिल यादव और संतोष कुमार — मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

माचार लेखन सुरेश राजभर वरिष्ठ संवाददाता है जो पिछले 5 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक एंड एवं प्रिंट मीडिया में काम कर रहे हैं

Leave a Comment

और पढ़ें