
गगहा ब्लाक के मझगाँवा बाजार में टूटी सड़क बनी परेशानी का सबब
गगहा ब्लाक के मझगाँवा बाजार में टूटी सड़क बनी परेशानी का सबब
दुकानदारों का सब्र टूटा, बच्चों की सुरक्षा पर संकट
रिपोर्ट — सुरेश राजभर
गोरखपुर जनपद के गगहा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले मझगाँवा बाजार में टूटी सड़क अब लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। बाजार के बीचोंबीच स्थित यह सड़क वर्षों से मरम्मत की राह देख रही है। जगह-जगह बने गड्ढों और जलभराव ने न केवल आवागमन को मुश्किल बना दिया है, बल्कि स्कूली बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा पर भी संकट खड़ा कर दिया है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा के कारण उनके कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। नाली का गंदा पानी सड़क पर फैल जाने से आए दिन बदबू और मच्छरों का प्रकोप बना रहता है। कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग को लिखित व मौखिक शिकायतें दी गईं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
आखिरकार दुकानदारों का सब्र टूट गया और उन्होंने विरोध के तौर पर सड़क पर ईंट और पत्थर डालकर आवागमन बाधित कर दिया। उनका कहना है कि जब तक सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए और नाली की सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करे, ताकि बाजार क्षेत्र स्वच्छ और सुरक्षित बन सके।
